दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने आज नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 27 दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर के हंसराज गुप्ता सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने 13 दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को भी टीचर वेलफेयर फंड की राशि के चेक दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सब कार्य पिछले ढाई साल में ही किये जाने चाहिए थे। महापौर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में नौकरी का मतलब है जनता की सेवा और आशा व्यक्त की कि सभी नवयुक्ति कर्मचारी सेवा भाव से कार्य करेंगे।