कल करवा चौथ के त्यौहार को देखते हुए दिल्ली के बाज़ारों में बड़े स्तर पर व्यापारियों द्वारा तैयारियां की गई हैं। इस अवसर पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स – कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह त्यौहार आर्थिक पहलू के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष करवा चौथ पर आभूषण, परिधान, कॉस्मेटिक्स, मिठाइयाँ, गिफ्ट आइटम्स और सजावटी सामान सहित अन्य सामानों की बिक्री में लगभग 25 हज़ार करोड़ के कारोबार का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि यह त्यौहार न केवल भावनाओं का, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाला पर्व भी बन गया है। श्री खंडेलवाल ने देश भर के लोगों और ख़ास तौर पर व्यापारियों से अपील की है कि वे भी अपनी पत्नी के सम्मान में करवा चौथ का व्रत रखें।