दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज राजधानी के लोधी गार्डन में पौधारोपण किया। इस दौरान नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने नई दिल्ली पालिका परिषद के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत पालिका परिषद के कर्मचारियों, स्कूली छात्रों और नागरिकों द्वारा आज 10 हजार से अधिक पौधे लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने का यह कार्य शहर को हरा-भरा बनाने में मदद करेगा और इससे लोगों को रहने के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा।
वहीं, इस अभियान के तहत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी आज अपने आवास पर रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर श्री बिरला ने युवा पीढ़ी से पर्यावरण संरक्षण के महासंकल्प से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहभागिता से ही प्रकृति को समृद्ध बनाया जा सकता है। इस दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे।