दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ‘सार्वजनिक मनोरंजन पोर्टल’ का नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के कन्वेंशन सेंटर में लॉन्च किया। इस पोर्टल के तहत मनोरंजन गतिविधियों के लाइसेंस लेने के लिए लोगों को ऑनलाइन एक ही पोर्टल में सारी प्रक्रिया प्राप्त होगी। एनडीएमसी ने बताया कि एकीकृत पोर्टल कागजी कार्रवाई को काफी कम कर आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुव्यवस्थित करता है। इसके तहत आवेदनकारियों को एनडीएमसी, एमसीडी, दिल्ली अग्निशमन सेवा और दिल्ली पुलिस जैसे विभिन्न नियामक प्राधिकरणों के दफ्तरों में एक-एक कर जाने के बजाए एक ही मंच पर एकीकृत करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभा को सम्बोधित करते हुए श्री सक्सेना ने कहा कि सार्वजनिक मनोरंजन पोर्टल के जरिए भ्रष्टाचार, अत्यधिक नौकरशाही और बिचौलियों से उद्यमियों को राहत मिलेगी। उप-राज्यपाल ने बताया कि इसके साथ-साथ उद्यमियों के लिए मनोरंजन से जुड़े व्यवसायों और गतिविधियों जैसे- नृत्य, नाटक और गायन प्रदर्शनियों को शुरू करना काफी आसान होगा।