मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 7:23 अपराह्न

printer

दिल्ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने संवाद की श्रृंखला में सांसद बांसुरी स्वराज के साथ 600 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की

दिल्ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने संवाद की श्रृंखला में आज सांसद बांसुरी स्वराज के साथ 600 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की। श्री सक्‍सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि सुरक्षा, मनोरंजन, सड़क सुरक्षा और चिकित्सा आपात स्थितियों से संबंधित वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों के निवारण के लिए दिल्ली पुलिस, डीडीए, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को यह अश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

 

    उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को वरिष्ठ नागरिकों के लिए चल रही योजनाओं के अलावा साप्ताहिक बातचीत करने का निर्देश भी दिया गया है। दिल्ली पुलिस को संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला