दिल्ली के उपराजयपाल विनय कुमार सक्सेना और भारत में नीदरलैंड की राजदूत मारिसा जेरार्ड्स ने शांति पथ पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद – एनडीएमसी द्वारा आयोजित ट्यूलिप उत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि वह दिल्ली को फूलों का शहर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ट्यूलिप उत्सव उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।
इस दौरान एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा और उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल भी मौजूद रहे।