दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर राजधानी में प्रदूषण के लिए उनकी आलोचना की है। 15 पृष्ठों के पत्र में, श्री सक्सेना ने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर 11 वर्षों तक लापरवाही बरतने और वायु प्रदूषण को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने धूल को रोकने के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया, जो दिल्ली में वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है।
उधर, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि उप-राज्यपाल प्रदूषण के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते। पार्टी के मीडिया सलाहकार अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि मौजूदा प्रदेश सरकार प्रदूषण नियंत्रण में विफल रही है और लोगों का ध्यान इस मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है।