मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि शहर में जल निकासी व्यवस्था और संबंधित बुनियादी ढांचा विफल हो चुका है

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वी के सक्‍सेना ने कोचिंग सेंटर के भूतल में जलभराव के कारण सिविल सेवा के तीन अभ्‍यर्थियों और जलभराव के कारण करंट लग जाने से एक और विद्यार्थी की मृत्‍यु हो जाने पर दुख व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में उपराज्‍यपाल ने राष्‍ट्रीय राजधानी में इस तरह की घटनाओं को अस्‍वीकार्य और दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है। उन्‍होंने विभागीय आयुक्त को मंगलवार तक इस दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं को सम्मिलित करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। श्री सक्सेना ने कहा कि कुछ दिनों पहले बिजली लगने के कारण सात नागरिकों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं संबंधित एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रशासन और बुनियादी मरम्मत की असफलता तथा आपराधिक अनदेखी की ओर इशारा करती हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि शहर में जल निकासी व्यवस्था और संबंधित बुनियादी ढांचा विफल हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये घटनाएं बड़े स्तर पर पिछले दशक के दौरान दिल्ली के खराब शासन की ओर इशारा करती हैं। उन्होंने कहा कि अधिक फीस और किराया चुकाने वाले विद्यार्थिय़ों की सुरक्षा कोचिंग संस्थान और मकान मालिक सुनिश्चित नहीं करते हैं।