दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि शहर में जल निकासी व्यवस्था और संबंधित बुनियादी ढांचा विफल हो चुका है

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वी के सक्‍सेना ने कोचिंग सेंटर के भूतल में जलभराव के कारण सिविल सेवा के तीन अभ्‍यर्थियों और जलभराव के कारण करंट लग जाने से एक और विद्यार्थी की मृत्‍यु हो जाने पर दुख व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में उपराज्‍यपाल ने राष्‍ट्रीय राजधानी में इस तरह की घटनाओं को अस्‍वीकार्य और दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है। उन्‍होंने विभागीय आयुक्त को मंगलवार तक इस दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं को सम्मिलित करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। श्री सक्सेना ने कहा कि कुछ दिनों पहले बिजली लगने के कारण सात नागरिकों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं संबंधित एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रशासन और बुनियादी मरम्मत की असफलता तथा आपराधिक अनदेखी की ओर इशारा करती हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि शहर में जल निकासी व्यवस्था और संबंधित बुनियादी ढांचा विफल हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये घटनाएं बड़े स्तर पर पिछले दशक के दौरान दिल्ली के खराब शासन की ओर इशारा करती हैं। उन्होंने कहा कि अधिक फीस और किराया चुकाने वाले विद्यार्थिय़ों की सुरक्षा कोचिंग संस्थान और मकान मालिक सुनिश्चित नहीं करते हैं।