मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 18, 2025 5:46 अपराह्न

printer

दिल्लीः उपराज्यपाल ने जल बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित बैठक में दिल्लीवासियों के लिए बनाई जाने वाली ग्रीष्मकालीन कार्य योजना पर चर्चा की गई ताकि बढ़ती गर्मी के साथ लोगों को पानी की कोई समस्या न हो।

 

उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा बयान में कहा गया कि मई से जून के महीनों में पानी की कमी न हो, इसके लिए पड़ोसी राज्‍य हरियाणा के साथ बातचीत करने की योजना पर चर्चा की गई है।

 

बयान में कहा गया कि यमुना में प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए ‘चार-आयामी रणनीति’ बनाई गई है। उपराज्‍यपाल ने यमुना की सफाई के लिए तीन साल की समयसीमा तय की है, जिसमें दिल्‍ली जल बोर्ड, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, नगर-निगम, पर्यावरण विभाग, लोक निर्माण विभाग और दिल्‍ली विकास प्राधिकरण सहित विभिन्न एजेंसियों और विभागों के बीच निर्बाध समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला