कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित सीबीआई के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अगले महीने की तीन तारीख तक बढ़ा दी गई है। श्री केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू अदालत की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया था।
पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए काउंटर शपथ-पत्र में सीबीआई ने कहा था कि दिल्ली शराब नीति, जो अब रद्द की जा चुकी है, के निर्माण में सभी महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री केजरीवाल और तत्कालीन आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किये जाते थे।