मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2024 9:43 पूर्वाह्न | IIT Delhi | Prasar Bharti

printer

दिल्‍ली: आईआईटी दिल्‍ली और प्रसार भारती आज से त्यागराज स्टेडियम में दो-दिवसीय रोबोट प्रतिस्पर्धा डीडी रोबोकॉन इंडिया-2024 का करेंगे आयोजन

 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्‍ली और प्रसार भारती आज से दिल्‍ली के त्यागराज स्टेडियम में दो-दिवसीय रोबोट प्रतिस्पर्धा ‘डीडी रोबोकॉन इंडिया-2024′ आयोजित करेंगे। इस प्रतिस्पर्धा में देश भर से 45 से अधिक कॉलेज, संस्थानों और विश्वविद्यालयों के 750 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। 

 

प्रतिस्पर्धा में, रोबोट निश्चित समय सीमा में जटिल कार्यों को पूरा करेंगे। इस प्रतिस्पर्धा में विजयी टीम वियतनाम के क्वाननिन्ह में अंतर्राष्ट्रीय एशिया प्रशांत प्रसारण संघ रोबोकॉन 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

 

आईआईटी दिल्ली ने बताया कि डीडी रोबोकॉन इंडिया इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के बीच तकनीकी कौशल विकास, नवाचार और टीम वर्क को बढ़ावा देता है। इसके द्वारा छात्रों की इंजीनियरिंग और रोबोटिक्स क्षमताओं को प्रदर्शित करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मंच मिलेगा। आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर एस. के. सिन्हा ने इस प्रतिस्पर्धा के आयोजन के लिए प्रसार भारती का आभार जताया।