जनवरी 15, 2026 7:50 पूर्वाह्न

printer

आई.आर.सी.टी.सी. घोटाला मामले में चल रहे मुकदमे पर रोक नहीं: दिल्ली हाइकोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को बड़ा झटका देते हुए आई.आर.सी.टी.सी. घोटाला मामले में चल रहे मुकदमे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ ने कहा कि मुकदमा जारी रहेगा, लेकिन गवाहों से जिरह अगले सप्ताह तक की जा सकती है। तब तक अदालत द्वारा पिता-पुत्र द्वारा आरोपों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है।

लालू प्रसाद का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने तर्क दिया कि याचिकाओं के लंबित रहने के दौरान मुकदमे पर रोक लगाने के संबंध में सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध किया गया था।