दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और पांच अन्य को दिए निर्देश, न्यायालय की कार्यवाही की वीडियो सोशल मीडिया से हटायें
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और अन्य पांच लोगों को न्यायालय की कार्यवाही की वीडियो सोशल मीडिया से हटाने के निर्देश दिए हैं। वीडियो में अरविन्द केजरीवाल आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी के बाद 28 मार्च को राउज एवेन्यू अदालत में अपना पक्ष रख रहे थे।