जुलाई 29, 2025 7:52 अपराह्न | Delhicabinetmeeting | HaunsalonKiUdaanscheme

printer

दिल्‍ली सरकार की कैबिनेट बैठक में हौंसलों की उड़ान योजना को मंजूरी

दिल्‍ली सरकार ने आज राजधानी के युवाओं के लिए हौंसलों की उड़ान नाम से एक टैलेंट हंट योजना की शुरूआत की है। दिल्‍ली सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई।

इस योजना का उद्देश्‍य दिल्‍ली के युवाओं की रचनात्‍मक प्रतिभाओं को निखारना और उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय मंच तक पहुंचाना है। इसके तहत सभी विधानसभाओं में टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उसके बाद हर विधानसभा से प्रतिभाशाली युवाओं के पूल को इक्‍कठा करके जोनल लेवल, जिला स्‍तर और फिर राज्‍य स्‍तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। दिल्‍ली सरकार के कला, संस्‍कृति और भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि इस योजना के लिए छह प्रकार की कलाएं चुनी गई हैं, जिनमें गायन, नृत्‍य, कविता, शिल्‍प कला, विजुअल आर्ट, डिजिटल आर्ट और थिएटर शामिल हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने इस तरह की टैलेंट हंट योजना शुरू की है।

विजेताओं को नगद पुरस्‍कार दिया जाएगा। योजना के लिए वित्त वर्ष में पांच करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए देश के जाने माने कलाकारों को मेंटोर बनाकर उनके साथ जोड़ेगी। इस योजना से दिल्‍ली के करीब पचास लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा। प्रादेशिक समाचार के लिए आदर्श।