दिल्ली सरकार जल्द ही परिवहन निगम- डीटीसी के ड्राइवरों और बस कंडक्टरों को नैतिक मूल्यों, ग्राहक सेवा और सुरक्षित ड्राइविंग जैसी मूल्यों को लेकर प्रशिक्षण देगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति ड्राइवर्स को मानसिक रूप से जागरूक करने, ड्राइवरों के नैतिक मूल्यों और सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकों में सुधार कर यात्रियों के लिए बसों में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है।
यह जानकारी दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि यह पहल परिवहन निगम की सार्वजनिक छवि सुधारने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि डीटीसी बसों में लगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से ड्राइवरों और कंडक्टरों के कार्य और व्यवहार पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी की रेगुलर काउंसिलिंग भी की जाएगी।