अक्टूबर 15, 2025 5:58 अपराह्न | DelhiGovernment | greencrackers | SupremeCourt

printer

हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए दिल्ली सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्‍यक्‍त किया

राष्‍ट्रीय राजधानी में हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए दिल्ली सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्‍यक्‍त किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह निर्णय दीवाली जैसे पवित्र पर्व पर जनभावनाओं और उत्साह का सम्मान करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छ और हरित दिल्ली के संकल्प के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा संस्कृति की रक्षा करना सरकार की ज़िम्मेदारी है।

वहीं, दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस निर्णय का स्‍वागत करते हुए सर्वोच्‍च न्‍यायालय का धन्‍यवाद किया। श्री सिरसा ने कहा कि सरकार सर्वोच्‍च न्‍यायालय के इस निर्णय को लागू करने के लिए जल्‍द ही एक बैठक करेगी। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस निर्णय के बाद दिल्ली के लोगों के लिए यह दिवाली और अधिक खास हो गई है।

दूसरी ओर दिल्‍ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय में दिल्‍ली की जनता की आवाज उठाने के लिए मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता का आभार व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने पूर्ववृत्ति सरकार पर जानबूझकर दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का आरोप भी लगाया।