अगस्त 17, 2025 7:37 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार के मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने कहा, श्रद्धालुओं की सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता हैं

 समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा और जन्माष्टमी के सफल आयोजन के बाद अब सरकार रामलीला और दशहरा के आयोजन में भी श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएगी।

 

यह जानकारी उन्‍होंने बवाना विधानसभा क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर दी। श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी धार्मिक आयोजनों के लिए सुचारू प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के त्योहारों की भव्यता का आनंद ले सकें।