दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने आज सचिवालय में विधि और न्याय, श्रम, रोजगार, विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और भाषा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में दिल्ली के समग्र विकास के लिए ‘पीएम किसान सम्मान निधि राज्य टॉप-अप योजना के अंतर्गत किसानों को तीन हज़ार रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई। श्री मिश्रा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को तय समय सीमा के भीतर, पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच सके।
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि काम तय समय सीमा में पूरे होने चाहिए। किसी भी स्थिति में कार्य रुकने नहीं चाहिए। यदि इसके लिए बार बार बैठक करनी पड़े, तो हम उसके लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। यह बैठक मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा जुलाई के पहले सप्ताह में प्रस्तावित विभागीय समीक्षा बैठक की तैयारी के क्रम में आयोजित की गई।