दिल्ली सरकार ने राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आज से ड्रोन-आधारित छिड़काव की शुरुआत की। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की मौजूदगी में शहर के प्रदूषण हॉटस्पॉट बने आनंद विहार में इसका परीक्षण किया गया। श्री राय ने कहा कि शहर में ड्रोन के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। श्री राय ने बताया कि जिन स्थानों पर एंटी-स्मॉग गन्स नहीं पहुंच सकते, वहां ड्रोन के जरिए पानी का छिड़काव किया जाएगा।
Site Admin | नवम्बर 8, 2024 6:46 अपराह्न
दिल्ली सरकार ने राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ड्रोन-आधारित छिड़काव की शुरुआत की
