अप्रैल 26, 2025 7:16 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार ने पाकिस्‍तानी-नागरिकों के शहर छोड़ने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि को बढ़ाकर 29 अप्रैल किया

दिल्ली सरकार ने पाकिस्‍तानी नागरिकों के शहर छोड़ने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि को बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दिया। पहले यह तिथि 26 अप्रैल थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये आदेश उन सभी पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू है, जो दिल्ली में रह रहे हैं और उनका वीजा रद्द कर दिया गया है।

 

राजधानी दिल्ली में रह रहे जिन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा, पहलगाम हमले के बाद, भारत सरकार ने रद्द कर दिया है, दिल्ली सरकार ने उन्हें शहर छोड़ने के लिए तीन दिन का और समय दिया है।

 

दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे शहर में रह रहे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में सरकार की मदद करें और इस संबंध में नजदीकी पुलिस स्टेशन को भी सूचित करें।

 

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाएं बंद कर दी हैं, और पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला