जुलाई 21, 2025 7:02 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार ने विद्युत बोर्ड के पेंशनभोगियों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा 25 लाख रुपये करने को दी मंजूरी

दिल्ली सरकार ने दिल्ली विद्युत बोर्ड-कर्मचारी टर्मिनल लाभ निधि (2002) के पेंशनभोगियों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी।

 

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बताया है कि दिल्ली सरकार अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके सभी मामलों का समय पर समाधान भी सुनिश्चित करती है। उन्होंने बताया कि इस वृद्धि का वित्तीय प्रभाव एक जनवरी 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि के लिए लगभग 16 करोड़ रुपये हैं।

 

इसके अतिरिक्‍त महंगाई भत्ते और भविष्य की वेतन वृद्धि के लिए 15 करोड़ रुपये अनुमानित है। उन्‍होंने बताया कि प्रस्तावित वृद्धि केंद्र सरकार के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के अनुमोदन के अनुरूप है। श्री सूद ने कहा की यह निर्णय सेवानिवृत्त कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा और सम्मान के लिए सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।