सितम्बर 19, 2025 5:57 अपराह्न | Delhi government prepares master plan to tackle waterlogging problem

printer

दिल्‍ली सरकार ने जलभराव की समस्‍या से निपटने के मास्‍टर प्‍लान तैयार किया

दिल्‍ली सरकार ने बढती शहरीकरण चुनौतियों और बार-बार होने वाले जलभराव की समस्‍या से निपटने के लिए नया जल निकासी मास्‍टर प्‍लान तैयार किया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज इस प्लान का अनावरण किया।

यह मास्‍टर प्‍लान आने वाले तीस वर्षों की आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है। इसका उद्देश्‍य राजधानी में जलभराव की समस्‍या का समाधान करना है। राजधानी में पिछली बार इस तरह का व्‍यापक जल निकासी मास्‍टर प्‍लान 1976 में तैयार किया गया था। केन्‍द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस प्‍लान के माध्‍यम से शहर भर में होने वाली जलभराव की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।

वहीं, मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा कि 50 वर्षों में पहली बार किसी सरकार ने दिल्ली के लिए जल निकासी प्लान बनाने पर गंभीरता से काम किया है।
वर्तमान में दिल्‍ली में लगभग 19 हजार किलोमीटर लम्‍बी जल निकासी प्रणाली है जो आठ अलग-अलग एजेंसियों और विभागों के अधीन है। इस मास्‍टर प्‍लान को सभी विभागों और एजेंसियों के परामर्श से ही तैयार किया गया है। यह प्‍लान न केवल दिल्‍ली की वर्तमान जलभराव समस्‍या का समाधान करेगा बल्‍कि राजधानी को सुरक्षित, सुव्‍यवस्थित और आधुनिक जल निकासी प्रणाली प्रदान कराएगा। प्रादेशिक समाचार के लिए अक्षित वैदयान।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला