दिल्ली में आवारा कुत्तों की बढती संख्या और काटने की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में तीन से चार स्थानों पर फीडिंग प्वाइंट बनाए जाने के निर्देश दिए।
श्रीमती शर्मा ने बताया कि नगर निगम के पशु जन्म नियंत्रण केन्द्रों पर नसबंदी और टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को फीडिंग प्वाइंट की निगरानी और व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।