मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 1, 2024 8:18 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के अम्‍बेडकर स्‍टेडियम में डीएसए प्रीमियर लीग में दिल्‍ली एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड  फुटबॉल कल्‍ब को दो-एक से हराया

दिल्‍ली के अम्‍बेडकर स्‍टेडियम में आज डीएसए प्रीमियर लीग में दिल्‍ली एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड  फुटबॉल कल्‍ब को दो-एक से हरा दिया। विजेता टीम के लिए थोंगखोंग नाओबा और सजल ने गोल किए।

 

फ्रेंड्स यूनाइटेड के लिए एक मात्र गोल अक्षय राज ने किया। इस जीत से दिल्‍ली एफसी के सात मैचों में 14 अंक हो गए है। फ्रेंड्स इतने ही मैचों में 7 अंक ही जुटा पाई है।

 

    फिलहाल गढ़वाल एफसी, सुदेवा, दिल्ली एफसी, रॉयल रेंजर्स और सीआईएसएफ अंक तालिका में आगे चल रहे हैं।