मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 9, 2025 6:35 अपराह्न | Delhi

printer

दिल्‍ली: सरकार हर वर्ष बेस्ट इंजीनियर, बेस्ट विभाग, बेस्ट एसडीएम, बेस्ट डीएम और अन्य श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को करेगी सम्मानित

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने बताया कि दिल्‍ली सरकार हर वर्ष बेस्ट इंजीनियर, बेस्ट विभाग, बेस्ट एसडीएम, बेस्ट डीएम और अन्य श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करेगी।

 

मुख्‍यमंत्री ने यह घोषणा आज दिल्ली सचिवालय में डीएम, एसडीएम, सब-रजिस्ट्रार और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान की। श्रीमती गुप्‍ता ने कांवड़ यात्रा के सफल प्रबंधन से लेकर भारी बारिश और यमुना के बढ़ते जलस्तर जैसे आपातकालीन परिस्थितियों में अधिकारियों द्वारा किए गए प्रबंधन को सराहा।

 

उन्‍होंने कहा कि यह टीम भावना ही दिल्ली को सुरक्षित और सक्षम बनाए रखती है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अब अगला लक्ष्य रामलीला और दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को पूरी गरिमा और सुव्यवस्थित ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न कराना है।

 

उन्‍होंने अधिकारियों को हर पहलू पर निरंतर और प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश दिए और सभी कार्यों में पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।