दिल्ली के वन और पर्यावरण मंत्री मनजिन्दर सिंह सिरसा ने आज दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को सुलझाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में श्री सिरसा ने कहा कि राजधानी में 15 वर्ष से पुराने किसी भी वाहन को एक अप्रैल से ईधन नही मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से ज्यादा पुराने वाहनों का पता लगाने के लिए पैट्रोल पम्प पर डिवाइस लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार टीम बनाने जा रही है जो इन वाहनों को चिन्हित कर इनका शहर में प्रवेश रोकने और शहर में मौजूद इन वाहनों को बाहर करने का कार्य करेगी।