जुलाई 17, 2025 6:21 अपराह्न

printer

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद के आरोप, ‘आप’ की सरकार में खरीदे गए नियमों के विरूद्ध महंगे फ़ोन

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपने कार्यकाल में नियमों के विरूद्ध जाकर महंगे मोबाइल फोन खऱीदे थे। श्री सूद ने आज एक प्रेसवार्ता के दौरान मोबाइल खऱीदने से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करते हुए ये आरोप लगाये। 

 

श्री सूद ने कहा कि नियमों के अनुसार, वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री के लिए 50 हजार रुपये और मंत्रियों के लिए 45 हजार रूपये तक की कीमत के मोबाइल खऱीदना निर्धारित था, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नियमों की अवहेलना कर मोबाइल खरीदे थे, और उनके भुगतान के लिए सरकार पर दबाब भी डाला था।