मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 8:00 अपराह्न

printer

दिल्ली: प्रदूषण के मद्देनजर वजीरपुर क्षेत्र में पायलट परियोजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वेक्षण कराया गया

दिल्ली सरकार द्वारा शहर के सबसे प्रदूषित स्थानों को चिन्हित करने के लिए आज वजीरपुर क्षेत्र में पायलट परियोजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वेक्षण कराया गया। सरकार ने कहा है कि सर्वेक्षण के आंकड़ों से श‍हर के प्रदूषण की रोकथाम के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी।

 

दिल्ली में 13 स्थानों पर प्रदूषण का स्तर सामान्य से अधिक होता है। इन स्थानों पर प्रदूषण के कारणों का पता लगाने और उसे कम करने के लिए, दिल्ली सरकार ने आज वजीरपुर क्षेत्र में ड्रोन सर्वेक्षण करवाया था। 120 मीटर की ऊंचाई और 200 मीटर की परिधि में हुए इस सर्वेक्षण से प्राप्त हुए आंकड़ों को पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को भेजा जायेगा। इन आकंड़ों का विश्लेषण करने के बाद, दोनों विभाग की रिपोर्ट के आधार शहर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए आगे प्रभावी कदम उठाये जायेंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो अन्य स्थानो पर भी इसे लागू किया जायेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला