अक्टूबर 24, 2025 7:56 अपराह्न | Chhathfestival | DelhiDivision | NorthernRailway | specialtrains

printer

उत्‍तर रेलवे के दिल्‍ली मंडल ने छठ पर्व के अवसर पर 28 स्पेशल रेलगाडियां चलाईं

उत्‍तर रेलवे के दिल्‍ली मंडल ने छठ पर्व के अवसर पर आज दिल्ली क्षेत्र से 28 स्पेशल रेलगाडियां चलाईं। यह प्रयास छठ श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक तरीके से उनके घरों तक पहुँचाने पर केन्दित है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ये विशेष सेवाएं उत्‍तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं ।

 

दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर उदघोषणा प्रणालियों के माध्‍यम से पारंपरिक भोजपुरी छठ गीत बजाए जा रहे हैं। उत्‍तर रेलवे ने कहा है कि वह छठ पूजा श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सुरक्षित, कुशल और सांस्कृतिक रूप से अनुकूल यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है ।