दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने आज गैस पाइप लाइन सुविधाओं के लिए दिल्ली सचिवालय में इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में विकास मंत्री ने अधिकारियों को करावल नगर में गैस परियोजना को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मिश्रा ने कहा कि इस संदर्भ में यदि कहीं भूमि सम्बन्धित समस्या आएगी तो स्थानीय निवासी कल्याण संघ-आरडब्ल्यूए की मदद से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाइप नेचुरल गैस के जरिये करावल नगर में प्रत्येक घर तक स्वच्छ और प्रभावी ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।