मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 8:53 अपराह्न

printer

दिल्ली की एक अदालत ने मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए

दिल्ली की एक अदालत ने आज भाजपा नेता और दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ शहर के उत्तरपूर्वी हिस्से में 2020 में हुए दंगों में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने और आगे की जांच करने का निर्देश दिया।

 

राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया ने शिकायतकर्ता की अर्जी मंजूर कर ली, जिसने दिल्ली के मंत्री के साथ-साथ दयालपुर थाने के तत्कालीन स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और पांच अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

 

याचिका मंजूर करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि शिकायत में उल्लिखित घटनाओं में से एक के संबंध में श्री मिश्रा के खिलाफ संज्ञेय अपराध पाया गया है। फरवरी में, दिल्ली पुलिस ने प्रस्तुत किया था कि भाजपा नेता को मामले में फंसाया जा रहा है और 2020 के दंगों में उनकी कोई भूमिका नहीं है।