दिल्ली के समाज कल्याण और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि 2027 तक शहर की रूफटॉप सोलर क्षमता लगभग 500 मेगावॉट तक बढाई जायेगी। श्री सिंह ने यह जानकारी राजधानी के किलोकरी में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की आठवीं महासभा को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी स्वच्छ और स्मार्ट ऊर्जा की ओर तेजी से बढ़ रही है और दिल्ली में अब तक 250 मेगावॉट से अधिक रूफटॉप सोलर क्षमता विकसित हो चुकी है।
श्री सिंह ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत सब्सिडी प्रक्रियाओं को सरल बनाने और शीघ्र कनेक्शन देने पर दिल्ली सरकार कार्य कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार वर्ष 2030 तक सार्वजनिक परिवहन के 80 प्रतिशत हिस्से को बिजली से नियंत्रित करने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है और डिजिटली इंटेलिजेंट ऊर्जा प्रणाली को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने वैश्विक प्रतिनिधियों के साथ दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी यूटिलिटी-स्केल स्टैंडअलोन बैटरी स्टोरेज सुविधा का निरीक्षण भी किया।