मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2025 8:47 अपराह्न

printer

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधायकों के नवनिर्मित एमएलए लाउंज का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली सचिवालय में विधायकों के लिए नवनिर्मित एमएलए लाउंज का उद्घाटन किया। यह लाउंज विधायकों को अधिकारियों से संवाद, बैठकों के आयोजन और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में तेज़ी लाने में सहयोग करेगा। सरकार ने रेखांकित किया कि यह केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि जनसेवा को गति देने का माध्यम है।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के समय विधायकों को मुख्यमंत्री कार्यालय में आने की अनुमति नहीं थी तथा अधिकारियों और पत्रकारों को भी सचिवालय में आने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्‍होंने कहा कि यह न केवल कार्य के लिए एक उपयोगी स्थान है, बल्कि सुंदर और सुसज्जित भी है, जिससे सभी विधायकगण को एक सकारात्मक वातावरण मिलता है।