मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 10, 2024 6:48 अपराह्न

printer

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी ने राजौरी गार्डन क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में लगी आग के  घटनास्थल का दौरा किया

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी ने आज राजौरी गार्डन क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में कल लगी आग के  घटनास्थल का दौरा किया। अपने दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने अग्निशमन विभाग को पूरी दिल्ली में फायर सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा शहर में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने बिना फायर एनओसी वाली इमारतों में व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्देश दिया है।

 

    मीडिया से बातचीत में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जिस रेस्टोरेंट में कल आग लगी थी, उसकी एनओसी को अग्निशमन विभाग द्वारा पहले ही रद्द कर दिया गया था।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एनओसी रद्द किया जाने के बाद भी इस रेस्टोरेंट का संचालन कैसे हो रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे के जो भी दोषी हैं उन पर सख्त कारवाई की जाएगी।