दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने द्वारका सेक्टर-19 में नये स्कूल के निर्माण के लिए आज शिलान्यास किया। इस स्कूल में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसमें 100 से अधिक कमरे, छह अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी और खेल से संबंधित परिसरों का निर्माण शामिल है। स्कूल की इमारत का निर्माण एक वर्ष की समयावधि के अंदर करने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्कूल के बनने के बाद द्वारका क्षेत्र के कुतुब विहार, सरिता विहार, पोचमपुर, भगत सिंह एनक्लेव सहित आसपास के हजारों बच्चों को फायदा मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इस स्कूल में सभी सुविधाएं विश्वस्तरीय होंगी, जो निजी स्कूलों की तुलना में काफी बेहतर होंगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक गुलाब सिंह ‘मटियाला’ और शिक्षा विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2024 6:46 अपराह्न
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने द्वारका सेक्टर-19 में एक स्कूल का शिलान्यास किया
