मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 9, 2024 7:35 अपराह्न

printer

दिल्‍ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने त्यागराज स्टेडियम में 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का उद्घाटन किया

दिल्‍ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का उद्घाटन किया। इस वर्ष इन खेलों की मेजबानी दिल्‍ली सरकार का शिक्षा निदेशालय कर रहा है, जिसमें राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य बोर्डों सहित देश भर के कुल 44 इकाइयों के खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं।

 

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री आतिशी ने देश भर से आए खिलाड़ियों का उत्साह बढाया। उन्‍होंने कहा कि देश के हर राज्य से आए छात्र इस खेल प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं।  उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की पूरी कोशिश रही है कि छात्रों को सदैव बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा सकें।

 

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने देश के जाने माने खिलाड़ियों की उपलब्धियों से भी छात्रों को अवगत कराया। मुख्‍यमंत्री ने छात्रों को प्रोत्‍साहित करते हुए कहा कि भविष्‍य में आप सब भी अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला