दिल्ली के कैबिनेट मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने आज रोहिणी सेक्टर-20 में सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त श्री सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चल रहे सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर बने गड्ढे, टूटी नालियां, जाम सीवर लाइनें और जलभराव जैसी गंभीर समस्याओं का प्रत्यक्ष रूप से आकलन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि यह कार्य, इस क्षेत्र की आधारभूत संरचना को और अधिक सशक्त व सुगम बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि काम सिर्फ कागज़ों पर नहीं, ज़मीन पर नज़र आए।