दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने आज मानसून की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारियों और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में श्री सूद ने बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए व्यवस्थाओं का आकलन किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने, जमीनी स्तर पर तैयारियों की बारीकी से निगरानी करने और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए।