अगस्त 12, 2025 7:36 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने छात्र संघ पदाधिकारी सम्मान समारोह में लिया भाग

दिल्‍ली विधानसभा अध्‍यक्ष विजेन्‍द्र गुप्‍ता ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्‍तरी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा आयोजित छात्र संघ पदाधिकारी सम्मान समारोह में भाग लिया।

 

इस अवसर पर, सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए श्री गुप्‍ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा युवाओं में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने का कार्य करती है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही विकसित भारत की सशक्त नींव रखेगी।