जुलाई 21, 2025 6:48 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन-नेवा ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन

दिल्‍ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज विधानसभा परिसर में नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन-नेवा ट्रेनिंग केंद्र का उद्घाटन किया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से 23 जुलाई तक चलेगा, जिसमें सभी विधायकों को नेवा के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। डिजिटल परिवर्तन को सशक्त करने के लिए, नव स्थापित नेवा सेवा केंद्र में 18 हाई-स्पीड कंप्यूटर लगाए गए हैं।

 

इस अवसर पर विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि नेवा के माध्‍यम से विधानसभा की कार्यवाही को कागज रहित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विधायकों को दो समूहों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि यह पहल विधायी प्रक्रिया को आधुनिक और पारदर्शी बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।