मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 2, 2025 9:18 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों से संबंधित 7 समितियों का किया गठन

दिल्‍ली विधानसभा के अध्‍यक्ष विजेंद्र गुप्‍ता ने आज विभिन्‍न विभागों से संबंधित सात स्‍थायी समितियों का गठन किया है। इन समितियों का उद्देश्‍य विधायी प्रक्रिया की निगरानी, नीति समीक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

 

प्रत्‍येक समिति में अधिकतम नौ सदस्‍य होंगे। जिन्‍हें अध्‍यक्ष द्वारा नामित किया जाएगा। विधायक कैलाश गहलोत प्रशासनिक मामलों की समिति के सभापति होंगे। वहीं, शिक्षा समिति के सभापति उमंग बजाज बनाए गए हैं। समाज कल्‍याण समिति की जिम्‍मेदारी नीलम पहलवान को सौंपी गई हैं।

 

स्‍वास्‍थ्‍य समिति के सभापति अरविंदर सिंह लवली होंगे। विकास समिति की राजकुमार चौहान, जन उपयोगी सेवा समिति की संदीप सहरावत और वित्त समिति की अशोक गोयल, अध्‍यक्षता करेंगे। विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि समितियां विभागीय कार्यों की समीक्षा कर सदन को सशक्‍त बनाएंगी और शासन में उत्तरदायित्‍व और प्रभावशीलता बढाएंगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला