दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सदन की विशेषाधिकार हनन को लेकर पंजाब के पुलिस महानिदेशक और जालंधर पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया गया है। नई दिल्ली में आज संवाददाता सम्मलेन में श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने विधानसभा की कार्यवाही के वीडियो फुटेज के आधार पर राज्य में प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में पंजाब पुलिस से 48 घंटे के भीतर जवाब माँगा है।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सदन में गुरुओं का अपमान देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन लोकतंत्र का मंदिर है, किसी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा का साधन नहीं। श्री गुप्ता ने कहा कि इस विषय में सख्त कार्यवाही कि जाएगी।