दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज दिल्ली के ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए घोषणाएं कीं।
श्री केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये और ऑटो चालकों को वर्दी बनवाने के लिए त्योहारों पर ढाई हजार रुपये देगी। इसके साथ ही ऑटो चालको को बीमा सुविधा भी देगी।
आप पार्टी संयोजक केजरीवाल ने कहा कि इन सभी घोषणाओं को दिल्ली में उनकी फिर से सरकार बनने पर लागू किया जाएगा।
श्री केजरीवाल आज राजधानी के कोंडली इलाके में अपने परिवार के साथ एक ऑटो चालक के घर पहुंचें। इस दौरान उन्होंने ऑटो चालक परिवार के साथ भोजन भी किया।