मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 4:27 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा चुनावः दोपहर 1 बजे तक क़रीब 33.31 फीसदी मतदान सम्पन्न हुआ

दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक करीब 33.31 फीसदी मतदान हुआ। 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। सबसे ज्यादा मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में 39.51 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि शाहदरा में 35.81 फीसदी मतदान हुआ।

 

नई दिल्ली जिले में 29.89 फीसदी, उत्तरी दिल्ली में 32.44 फीसदी और उत्तर पश्चिम में 33.17 फीसदी मतदान हुआ। दक्षिणी दिल्ली जिले में 32.67 फीसदी, दक्षिण पूर्व में 32.27 फीसदी, दक्षिण पश्चिम में 35.44 फीसदी और पश्चिमी दिल्ली में 30.87 फीसदी मतदान हुआ।

 

मध्य दिल्ली जिले में सबसे कम 29.74 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पूर्वी दिल्ली में 33.66 फीसदी मतदान हुआ। तमिलनाडु की इरोड-पूर्व और उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है।

 

दोपहर एक बजे तक इरोड-पूर्व में 42.41 प्रतिशत और मिल्कीपुर में लगभग 44.59 प्रतिशत मतदान हुआ।