जनवरी 6, 2026 8:54 अपराह्न | Delhi Amendment) 2026 introduced in Delhi Assembly

printer

दिल्ली विधानसभा में न्यायालय शुल्क (दिल्ली संशोधन) विधेयक 2026 पेश

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, दिल्ली के विधायी मामलों के मंत्री परवेश साहिब सिंह ने सदन में न्यायालय शुल्क (दिल्ली संशोधन) विधेयक 2026 पेश किया। इस विधेयक का उद्देश्य शुल्क की पूर्ण वापसी सुनिश्चित करके जनता को राहत प्रदान करना है भले ही मामले का निस्‍तारण न्यायालय द्वारा या उसके बाहर सम्‍पन्‍न हुआ हो । यह विधेयक आम लोगों के जीवन से छोटी-मोटी कठिनाइयों को भी दूर करेगा। इसी बीच सत्र के दौरान गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस पर एक विशेष चर्चा भी आयोजित की गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का जीवन, बलिदान और चरित्र किसी एक युग या समुदाय तक सीमित नहीं है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला