दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि टर्मिनल-2 का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसके तहत यह टर्मिनल लगभग 4 महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि टर्मिनल-2 के अस्थायी बंद होने से परिचालन में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसलिए नव विकसित टर्मिनल-1 अतिरिक्त भार को अवशोषित करेगा, जिससे यात्रियों को निरंतर सेवा सुनिश्चित होगी।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 40 वर्ष पूर्व बनाए गए टर्मिनल-2 में महत्वपूर्ण उन्नयन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना और भविष्य की विकास मांगों को पूरा करने के लिए हवाई अड्डे की क्षमता को बढ़ाना है।
नवीनीकरण से टर्मिनल और आस-पास के बुनियादी ढांचे के प्रमुख क्षेत्रों का आधुनिकीकरण होगा, जिसमें नये यात्री बोर्डिंग पुल, मॉर्डन सिलिंग, स्काईलिट डिजाइऩ, यात्रियों की सुविधा के लिए उन्नत फ़्लोरिंग और बेहतर सड़क संपर्क शामिल होगा।
वहीं, टर्मिनल-1 में यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिलेगी, जिनमें स्मार्ट एंट्री के लिए सभी प्रवेश द्वारों पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम होगा। सुरक्षा जांच में तेजी के लिए 20 आधुनिक प्रणाली से यात्रियों की जांच में आसानी होगी।
वहीं, यात्रियों के लिए योगा रूम, प्रार्थना कक्ष, लाउंज, बेबी केयर रूम, चार्जिंग स्टेशन, मेडिकेशन रूम जैसी सुविधा होगी, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुगम होगी।