अखिल भारतीय राष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री जितेन्द्र सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पेंशन योजना विकल्पों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
श्री सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और एकीकृत पेंशन योजना दोनों के लाभों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से पेंशन योजनाओं के बारे में सावधानीपूर्वक आकलन करने का अग्रह किया।