रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री बचाव समन्वय केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। इससे आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई में मदद मिलेगी।
श्री सिंह चेन्नई में समुद्री प्रदूषणरोधी कार्रवाई केन्द्र और पुद्दुचेरी में तटरक्षक एयर एन्क्लेव का उद्घाटन भी करेंगे। समुद्री प्रदूषणरोधी कार्रवाई केन्द्र से खासकर तटवर्ती इलाक़ों के समुद्री जल में तेल और रसायन के रिसाव से निपटने में मदद मिलेगी।