मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 7:30 पूर्वाह्न

printer

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संयुक्त राज्य अमरीका की चार दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अमरीका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमरीका की चार दिवसीय यात्रा पर कल शाम वाशिंगटन पहुंचे। यात्रा के दौरान श्री सिंह अपने अमरीकी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और अमरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से भी मुलाकात करेंगे। रक्षामंत्री, अमरीका के रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ वर्तमान में चल रहे तथा भविष्य में होने वाले अन्‍य कार्यक्रमों पर भी एक उच्च स्तरीय गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

 

पिछले वर्ष नवंबर माह में हुए पांचवें वार्षिक भारतअमरीका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय संवाद के बाद भारत और अमरीका ने द्विपक्षीय रक्षा पहलों की प्रगति की सराहना की है। अमरीका ने भारतीय सेना के  आधुनिकीकरण, रक्षा तथा औद्योगिक सहयोग के लिए भारत और अमरीका के बीच सहयोग को बढ़ाने वाले कार्यक्रमों के लिए समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है।

 

दोनों देशों ने जनवरी 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा शुरू किये गए आईसीईटी कार्यक्रम के जरिए आपसी रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने पर भी सहमति व्‍यक्‍त की।