रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर केरल के कोच्चिन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। श्री सिंह आज शाम मवेलिक्कारा में विद्याधिराज विद्यापीठ सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे। वे कवि-कार्यकर्ता सुगाथाकुमारी के नवथी समारोह के समापन में भी भाग लेंगे।
Site Admin | जनवरी 22, 2025 3:31 अपराह्न
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे
